देहरादून, 9 जुलाई 2025 — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। समिति के अध्यक्ष श्री हेमंत द्विवेदी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधियों ने चारधाम यात्रा के सफल, सुचारु और सुरक्षित संचालन के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस वर्ष यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, मार्ग व्यवस्थापन, आपातकालीन सेवाएं और समग्र प्रबंधन को लेकर सरकार के प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता और समर्पित कार्यों के चलते श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं और सुरक्षा का विश्वास मिला।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधिमंडल का धन्यवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार श्रद्धा, व्यवस्था और सुरक्षा के संतुलन के साथ चारधाम यात्रा के संचालन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा का सुखद अनुभव लेकर लौटे और उत्तराखंड की संस्कृति व सेवा भावना की सकारात्मक छवि देश-दुनिया में पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि चारधाम यात्रा के हर पहलू पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि भविष्य में और बेहतर व्यवस्थाएं की जा सकें।