Saturday, September 13, 2025
Google search engine
Home Blog Page 70

हिडन एजेंडे की पोल खुलने से बौखलायी कांग्रेस: चौहान

  • किसी राजनैतिक परिवार का योगदान नही देता मंगल सूत्र छीनने की इजाजत

 

देहरादून 4 मई। भाजपा ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस के हिडन एजेंडे की पोल खोलने से कांग्रेस बौखला गयी है और हताशा मे आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है। किसी राजनैतिक परिवार का योगदान किसी के मंगल सूत्र छीनने का आधार नही हो सकता है।

 

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पूर्व सीएम हरीश रावत की सोशल मीडिया पोस्ट पर पलटवार कर कहा कि राहुल एवं कांग्रेस की नीतियों का पाक नेताओं द्वारा समर्थन और चीन से उनकी चंदा डिप्लोमेसी का देश गवाह रहा है। किसी राजनैतिक परिवार का योगदान उनकी पीढ़ियों को मातृशक्ति के मंगलसूत्र छीनने की इजाजत नही देता है ।

पूर्व सीएम की सोशल मीडिया पोस्ट पर पूछें गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल खुलकर तुष्टिकरण की नीति को आगे बढ़ाया है । यही वजह है कि जब देश सनातन संस्कृति को लेकर जागरूक हो गया है तो कांग्रेस ने न्याय पत्र की आड़ में इसे हिडन ऐजेंडे की शकल देने का प्रयास किया । इसी हिडन ऐजेंडे की पोल पीएम मोदी ने खोल दी है और तब से कांग्रेस के सभी छोटे बड़े नेता बौखलाए हुए हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत की पोस्ट भी उसकी एक कड़ी है, जिसमे वे पाकिस्तान को चुनाव में लाने की बात तो करते हैं लेकिन भूल जाते हैं कि तारीफ तो राहुल गांधी के सनातन विरोधी बयानों की पाक नेता कर कर रहे हैं । ऐसा नहीं है कि यह पहला वाकया हो, इससे पहले प्रत्येक इस मुद्दे पर चाहे वह भारतीय संस्कृति से जुड़ा विषय हो या देश की सुरक्षा से जुड़ा अथवा धार्मिक समानता की बात हो। हर मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं की नकारात्मक टिप्पणियों को पाकिस्तान की तरफ से समर्थन मिला है । स्वयं कांग्रेस के नेता वहां जाकर मोदी जी को हटाने के लिए सार्वजनिक रूप से सहयोग मांगते रहे हैं और जहां तक चीन का सवाल है तो दोनो देशों में तनाव के दौरान, राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को चीनी दूतावास में डिनर डिप्लोमेसी करते सभी ने देखा है।

 

उन्होंने मंगल सूत्र को लेकर पूर्व सीएम के आरोप पर पलटवार कर कहा कि 1962 की लड़ाई में उनके नेता द्वारा गहने देने से और उन्ही के परिजनों को देश की मातृ शक्ति से मंगल सूत्र छीनने वाली नीति बनाने और उसे लागू करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है । उन्हें स्पष्ट कहना चाहिए कि वे अपने घोषणा पत्र के अनुसार सामाजिक आर्थिक सर्व नहीं करेंगे और एससी एसटी औरओबीसी समेत पिछड़े वर्गों का आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देंगे। देश के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिम समुदाय का नहीं देंगे। लेकिन कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता ऐसा नहीं कह सकता है, क्योंकि वे सभी जानते हैं कि मोदी जी ने जो भी कांग्रेसी घोषणा पत्र और एजेंडे को लेकर कहा है, वह शत प्रतिशत सत्य है। लेकिन आज कांग्रेस का इससे भी अधिक दुर्भाग्य यह है कि देश की जनता उनकी इस सनातन एवं राष्ट्रविरोधी मंशा को पह्चान चुकी है ।

ऋषिकेश में राफटिंग स्थलों व कैम्पिंग के पास ही पर्यटकों के वाहनों हेतु पार्किंग की व्यवस्था के निर्देश


*सीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने कल से (शनिवार) अवैध रूप से सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त से सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए*

*देहरादून में भी कल से अवैध रूप से सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान

चारधाम यात्रा आरम्भ होने से पूर्व ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला, मुनि की रेती, तपोवन व श्रीनगर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने शनिवार से अवैध रूप से सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त से सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए हैं। यह अभियान शनिवार से देहरादून में भी चलाया जाएगा। सचिवालय में शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक, कमीशनर गढ़वाल, डीएम देहरादून, टिहरी व पौड़ी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, टिहरी व पौड़ी के साथ ट्रैफिक मेनेजमेंट पर बैठक लेते हुए सीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने टै्रफिक मेनेजमेंट हेतु जिलाधिकारियों को दीर्घ अवधि के प्रस्ताव शासन को जल्द भेजने तथा लघु अवधि के सुधारात्मक कदम तत्काल उठाने के निर्देश दिए हैं।

ऋषिकेश में सड़क किनारे खड़े वाहनों की अवैध पार्किग की समस्या व उससे होने वाले ट्रैफिक जाम के सम्बन्ध में मुख्य सचिव ने ऋषिकेश में राफटिंग स्थलों व कैम्पिंग के पास ही पर्यटकों के वाहनों हेतु पार्किंग की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निजी भूमि में भी पार्किंग की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव श्रीमती रतूड़ी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर वाहन खड़े करने की प्रवृति को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नही किया जाना चाहिए तथा इसके खिलाफ सख्त व त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसके साथ ही ऐसे होटल व रेस्टॉरेन्ट मालिको के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी जो अपने कर्मचारियों व ग्राहकों हेतु उपयुक्त पार्किंग की व्यवस्था नही कर रहे हैं तथा सड़कों पर अवैध पार्किंग को बढ़ावा दे रहे हैं।

सीएस ने सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। विभिन्न स्थलों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए श्रीमती राधा रतूड़ी ने नीलकण्ठ सहित विभिन्न संकरी सड़कों के चौड़ीकरण के प्रस्ताव तत्काल शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत टै्रफिक मेनेजमेंट को यात्रा से पहले ही दुरूस्त करना अति आवश्यक हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों को चारधाम यात्रा रूट्स के वैकल्पिक मार्गो के प्रस्तावों पर भी कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

देहरादून में आग से झोपड़ियां जली, सेवा भारती ने पहुंचाई मदद

 

राजधानी में बीते दिन हुए अग्नि कांड में 17 गरीब परिवारों की झुग्गी झोपड़ियों स्वाह हो गई। इस घटना के बाद देहरादून सेवा भारती ने तुरंत अग्नि पीड़ितो के लिए भोजन,बर्तन कपड़े आदि की व्यवस्था कर ,मदद पहुंचाई।

उल्लेखनीय है गोविंदगढ़ मलिन बस्ती में आग लगने से बेहद गरीब परिवारों की जुग्गी झोपड़ी पूरी तरह से नष्ट हो गई, पीड़ित परिवारों का रसोई का सामान, कपड़े ,बक्से आदि जल कर राख हो गए, दमकल विभाग के वाहन आने और आग बुझाने तक वहां कुछ भी नही बचा।

इस घटना के बाद बस्ती में तुरंत सेवा भारती के कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने पीड़ितो के लिए सबसे पहले भोजन पानी की व्यवस्था की।

इसके बाद शहर के सभ्रांत लोगो से मदद लेकर कपड़े,बर्तन, बाल्टी, तिरपाल, दरी आदि एकत्र करके घटना स्थल पर पहुंचाई और पीड़ितो में वितरण किया। सेवा भारती ने एक माह का राशन भी एक एक परिवार को सौंप दिया और फिर से झोपड़ियां बनाने में भी मदद का आश्वासन दिया।प्रांत मीडिया संवाद प्रमुख बलदेव पाराशर व

सेवा प्रमुख विजय शर्मा ने बताया कि अग्नि कांड से प्रभावित एक परिवार में मई माह में बेटी का विवाह होना था उनका सारा सामान भी जल गया था। हमारी संस्था ने उक्त विवाह के लिए पुनः सामान जुटा लिया है जोकि उनके सुपुर्द किया जाएगा।

सेवा कार्य में सुभाष वर्मा जी,सतीश जी मातृ मण्डल से सपना नंदा ,सुनीता पांडेय जी ,ऋतु गोयल,मालिनी आदि द्वारा सहयोग किया गया

प्रचार मे धामी की डिमांड देव भूमि के लिए सम्मान की बात, देश भर मे छाए ऐतिहासिक निर्णय: चौहान

चुनाव प्रचार मे धामी की उपस्थिति सुखद, उपयोगी और शुभ साबित होगी

 

देहरादून 1 मई। देश के अन्य राज्यों मे चल रहे चुनाव प्रचार मे धामी की लोकप्रियता पार्टी हित मे सुखद, उपयोगी और अहम योगदान के रूप मे सामने आ रही है। राज्य मे उनके द्वारा लिए गए जन हित मे ऐतिहासिक निर्णय देश मे नजीर और भाजपा उन्हे उपलब्धियों के तौर पर देश भर मे आम जन के सामने पेश कर रही है।

 

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि यूसीसी, नकल निरोधक कानून और धर्मांतरण कानून जैसे युग प्रवर्तक निर्णयों का संदेश उनके माध्यम से देशभर में जाना राज्य के लिए गर्व का विषय है।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की देश भर के चुनाव प्रचार में बढ़ती डिमांड को समूचे देवभूमिवासियों के लिए सम्मानजनक है। क्योंकि यह सम्मान सीएम के नेतृत्व में यूसीसी जैसे साहसिक एवं बड़ा सामाजिक बदलाव लाने वाले उस निर्णय का है, जिसके पीछे सवा करोड़ उत्तराखंडियों का आशीर्वाद है । यह सम्मान कठोरतम नकल विरोधी कानून लागू कर राज्य के युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने का है जो जनता के सहयोग के बिना असंभव था। अवैध धर्मांतरण रोकने वाली प्रतिबद्धता पर जिस तरह से लोगों ने भरोसा किया उस भाव ने भाजपा को दोबारा सरकार में आने का अवसर दिया है । इसी तरह लैंड जिहाद, दंगारोधी कानून जैसे अनेकों फैसलों ने देश के अन्य राज्यों के लिए नजीर बनने का काम किया है ।

 

उन्होंने कहा कि देश और विश्व में देवभूमि सनातनी, धार्मिक एवं आध्यात्मिक संस्कृति और विचारों की ध्वजवाहक मानी जाती है । लिहाजा सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं जनसांख्कीय पहचान से जुड़ी ऐसी किसी भी शुरुआत के लिए उत्तराखंड से बेहतर स्थान कोई नही हो सकती है। देवभूमि की जनता भी जानती थी कि इन कदमों को उठाने के लिए नैतिक और वैचारिक साहस सिर्फ और सिर्फ भाजपा और मुख्यमंत्री धामी में ही है । यही वजह है कि राज्यवासियों का यह विश्वास हमे बहुमत के रूप में प्राप्त हुआ और अब उसके स्वाभाविक प्रतिनिधि सीएम धामी को देश की जनता का इस तरह बेशुमार प्यार मिल रहा हैं। उनकी लोकप्रियता का बढ़ना, प्रत्येक उत्तरखंडवासी की राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्यता का बढ़ना है । यह देव भूमि को गौरवान्वित करने वाला अवसर है जब मोदी जी के तीसरी बार पीएम बनने में देवभूमिवासियों के आशीर्वाद से लिए गए मुख्यमंत्री धामी के ऐतिहासिक निर्णय देश की फिजा मे छाए हैं।

 

उन्होंने कहा कि धामी अब तक फ्रंट फुट पर खेलने वाले बल्लेबाज रहे हैं और उनके नेतृत्व मे राज्य मे ऐतिहासिक वापसी भाजपा ने की है। तमाम फैसलों से उनकी लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ा है और आज भाजपा तीसरी बार सत्ता मे वापसी कर रही है जिसमे चुनाव प्रचार कर रहे सीएम धामी की उपस्थिति सुखद और शुभ है।