देहरादून शहर की सड़कों पर रोड़ कटिंग कार्यों की आयुक्त गढ़वाल ने की समीक्षा, अधूरी सड़कों को जल्द सुधारने के निर्देश

0
1

देहरादून, 05 जुलाई 2025— आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय ने शनिवार को मंथन सभागार में देहरादून शहर के विभिन्न मार्गों पर रोड़ कटिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विधायक रायपुर उमेश शर्मा (काऊ), जिलाधिकारी सविन बंसल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के.के. मिश्रा, विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

आयुक्त पाण्डेय ने निर्देश दिए कि जहां कार्य पूर्ण हो चुके हैं, वहां सड़कों को गुणवत्तापूर्वक समतल कर सुधार कार्य पूरा किया जाए। वहीं जिन स्थानों पर सड़कों की खुदाई के बाद समतलीकरण कार्य चल रहा है, वहां बरसात के दौरान सड़कों के धंसने की संभावनाओं को देखते हुए त्वरित सुधार और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं।

आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन अनुमतियों पर अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, वहां 15 सितम्बर तक कोई भी नया कार्य शुरू न किया जाए।

यूयूएसडीए को चेतावनी:

यूयूएसडीए के अधिकारियों को आयुक्त ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वे निर्माण कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूरा करें और खोदी गई सड़कों की मरम्मत भी समय से करें। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद इन स्थलों का मौका निरीक्षण किया जाएगा और लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

94 मार्गों पर निर्माण कार्य से प्रभावित:

बैठक में जानकारी दी गई कि देहरादून शहर में 94 मार्गों पर निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिनमें से:

  • 55 मार्गों पर कार्य पूर्ण हो चुका है
  • 31 मार्गों पर कार्य प्रगति पर है
  • 08 मार्गों पर कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है

आयुक्त ने निर्देश दिए कि जहां कार्य पूर्ण हो चुके हैं वहां सड़कों का गुणवत्तापूर्वक समतलीकरण करें, और जहां कार्य प्रगति पर हैं वहां शीघ्रता से कार्य पूरा करें। जिन मार्गों पर कार्य शुरू नहीं हुआ है वहां 15 सितम्बर के बाद ही कार्य प्रारंभ किया जाए।

विधायक ने उठाया पेयजल लाइन क्षति का मुद्दा:

विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने अपने क्षेत्र में निर्माण कार्यों के दौरान पेयजल लाइनों के क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा उठाया। इस पर आयुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि यदि किसी योजना को नुकसान पहुंचता है तो तत्काल उसकी मरम्मत की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी शिकायतें मिलने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह समीक्षा बैठक देहरादून शहर में चल रहे विकास कार्यों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और जनहित में सुरक्षित रूप से पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here