Thursday, September 11, 2025
Google search engine
Home Blog Page 66

मंत्रिमंडल मे उत्तराखंड को स्थान मिलना सुखद, मोदी का पीएम होना राज्य का सौभाग्य: चौहान

 

राज्य को भाजपा से मिला हमेशा सम्मान, विकास का तुलनात्मक अध्ययन करे कांग्रेस

मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व को लेकर बयानबाजी, कांग्रेस की दलित विरोधी सोच

देहरादून 10 जून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उत्तराखंड को केंद्रीय मंत्रिमंडल मे स्थान मिलने के लिए केंद्र का आभार और राज्य के लिए सुखद बताया। उन्होंने राज्य को मंत्रिमंडल मे स्थान को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया को हास्यास्पद बताया और कहा कि राज्य गठन से लेकर राज्य को विकास की अग्रिम पंक्ति मे लाने के लिए भाजपा ने अब तक साबित किया है। वहीं उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्य के प्रतिनिधित्व को लेकर कांग्रेसी बयानबाजी को उनकी दलित विरोधी सोच बताया है।

चौहान ने कहा कि उत्तराखंड के लिए यह सुखद है कि केंद्र की हर भाजपा सरकार ने राज्य की सुध ली और भरपूर मदद की। अटल जी ने पृथक राज्य दिया तो पीएम मोदी उसे संवार रहे हैं। जहाँ तक काग्रेस का सवाल है तो कांग्रेस ने तो भाजपा के दिये विशेष पैकेज को भी छीन लिया और तब राज्य की पांच लोक सभा सीटों पर काबिज कांग्रेसी सांसद मूकदर्शक बने रहे। उस समय सांसदों ने अपने हाईकमान के सामने राज्य हित की बात भी नही उठाई। कांग्रेस काल मे राज्य को मिली मदद का भाजपा सरकार से तुलना की जाए तो यह ऊँट के मुंह मे जीरे से समान है। कांग्रेसियों को तुलनात्मक अध्ययन की जरूरत है।

चौहान ने कांग्रेस के महिला शासक्तिकरण को भी ढोंग करार देते हुए कहा कि जो पार्टी राज्य से एक भी महिला को सांसद प्रत्याशी के योग्य नही मानती और टिकट वितरण मे हमेशा ही उपेक्षित रखती है उसे नारी सम्मान की बात शोभा नही देती। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर क्षेत्र मे जिस तरह महिलाओं को सम्मान दिया है उसके परिणाम यह है कि मातृ शक्ति का आशीर्वाद भाजपा के साथ हमेशा रहा है। वहीं कांग्रेस महिलाओं को वोट बैंक मानती रही है।

चौहान ने कहा कि यह उत्तराखंड का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मार्गदर्शक हैं। पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे आज राज्य मे 2 लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं संचालित हो रही है। हवाई और सड़क कनेक्टिविटी मे हुए क्रांतिकारी कार्यों की बदौलत आज राज्य पर्यटन के क्षेत्र मे लगातार आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी के विजन के अनुरूप राज्य देश के श्रेष्ठ राज्य की ओर अग्रसर है। पीएम मोदी का राज्य से विशेष लगाव है और वह राज्य की चिंता भी करते हैं। वहीं सीएम धामी के केंद्र से बेहतर तालमेल का ही नतीजा है कि लाखों करोड़ की योजनाएं धरातल पर उतर रही है। राज्य के लिए मोदी सरकार की हैट्रिक अपार संभावना से भरी है।

उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्य के प्रतिनिधित्व को लेकर कांग्रेसी बयानबाजी को उनकी दलित विरोधी सोच बताया है। साथ ही तंज किया कि जिस पार्टी के नेता चुनाव में आरक्षण समाप्ति का झूठ फैलाते रहे, उन्ही को मोदी टीम में एससी वर्ग की हिस्सेदारी हजम नही हो रही है।

उन्होंने कहा, श्री अजय टम्टा लगातार तीसरी बार अल्मोड़ा लोकसभा की जनता का विश्वास हासिल करने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं । बतौर राजनैतिक एवम सामाजिक कार्यकर्ता वे एससी वर्ग के अतिरिक्त प्रदेश के सभी वर्गों में प्रिय हैं । जनप्रतिनिधि के अतिरिक्त उन्हे केंद्र और राज्य सरकार में काम करने का लंबा अनुभव है जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलना तय है। पीएम मोदी का स्वयं उत्तराखंड के प्रति स्नेह राज्य के विकास की गति को तेज करता है। लेकिन अफसोस कांग्रेस को देवभूमि की तरक्कीके और सम्मान से कोई लेना देना नही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि एससी वर्ग को टम्टा के रूप में टीम मोदी में मिली जगह से कांग्रेस असहज हो गई है। जनता देख रही है कि चुनाव में इनके नेता संविधान की प्रति सिर पर रखकर, मोदी सरकार आने पर आरक्षण समाप्त होने का भ्रम फैला रहे थे। अब उसी पार्टी के नेताओं को संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की दलित एवम पिछड़े समाज को अधिक भागेदारी देने की नीति स्वीकार नही है। यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी श्री अजय टम्टा को आगे कर अनर्गल बयानबाजियों से समाज में भेदभाव पैदा करना चाहती है। लेकिन भाजपा सर्वसमाज को लेकर देश प्रदेश का विकास करने वाला संगठन है, लिहाजा उसे राज्य की राष्ट्रवादी जनता का आशीर्वाद आगे भी मिलना तय है ।

भाजपा, उत्तराखंड

मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भट्ट ने दी बधाई और शुभकामनाएं

 

 

देहरादून। पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पीएम मोदी को प्रदेश वासियों की ओर से बधाई और शुभ कामनाएं दी है।

भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने का देशवासियों का बेहतर निर्णय रहा और निश्चित रूप से उनका निर्णय पूर्ण की भाँति फलीभूत होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 10 वर्ष के कार्यकाल मे भारत की छवि को विश्व पटल मजबूती से हर क्षेत्र मे उभारा और अमिट छाप छोड़ी। वहीं जन कल्याण की योजनाओं को अंत्योदय तक पहुंचाया।

इस अवधि मे राष्ट्र हित मे अनेक निर्णय लिए गए और युवा, बुजुर्ग तथा महिलाओं के हक मे कई योजनाएं संचालित की गयी। उन्होंने कहा कि एक मजबूत आर्थिक शक्ति के उदय का मार्ग तीसरे कार्यकाल मे प्रसस्त होगा तो वहीं उत्तराखंड भी देश के श्रेष्ठ राज्यों मे सुमार होगा। पीएम मोदी के राज्य के प्रति विशेष लगाव के चलते उतराखंड को इसका लाभ मिलेगा।

 

 

स्वास्थ्य आपातकाल में बेहद मददगार साबित हो रही महिंद्रा थार

 

*श्री केदारनाथ धाम पहुंचे दो महिंद्रा थार वाहन, हर दिन बीमार एवं असहाय लोगों को गाड़ी से किया जा रहा रेस्क्यू*

 

श्री केदारनाथ धाम यात्रा के सुगम एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में स्वास्थ्य एवं अन्य आपातकाल स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए पर्यटन विभाग की ओर से दो एसयूवी थार केदारनाथ धाम में पहुंचाए गए हैं। जो ऐसी आपात स्थिति में बेहद मददगार साबित हो रहीं हैं। प्रतिदिन कई लोगों को इनसे त्वरित मदद पहुंचाई जा रही है।

 

सहायक अभियंता सिविल वृत्त डीडीएमए मनीष डोगरा ने इस मुहिम की जानकारी बताते हुए कहा कि श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर देश- दुनिया से पहुँच रहे श्रद्धालुओं का यात्रा अनुभव सुखद एवं सुगम हो इसके लिए सभी लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में श्री केदारनाथ पहुंचने पर किसी श्रद्धालुओं के साथ कोई आपातकाल दुर्घटना, बीमार होने, असहाय लोगों या अन्य किसी आपातकाल स्थिति होने पर त्वरित कार्रवाई के लिए पर्यटन विभाग की ओर से दो एसयूवी थार गाड़ियों की स्वीकृति मिली थी। दोनों गाड़ियां केदारनाथ धाम में पहुंच गई हैं। हर दिन दो से तीन स्वास्थ एवं अन्य आपातकाल स्थिति में इन गाड़ियों का प्रयोग किया जा रहा है। गाड़ियां पहुंचने के बाद से ऐसे रेस्क्यू अभियान सहूलियत एवं तेजी के साथ हो रहे हैं। जबकि पहले सुरक्षाबलों को किसी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी।

 

*केस 01*

तमिलनाडु से केदारनाथ धाम दर्शनों को वरिष्ठ नागरिक मयन्ना घोड़ा पड़ाव पर चोटिल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही डीडीएमए की टीम ने थार गाड़ी को मौके पर भिजवा कर। उक्त महिला को विवेकानंद अस्पताल पहुंचाया एवं उपचार दिलवाया। जांच करने पर पता लगा उनका पैर फ्रेक्चर हो गया है इलाज दिलाने के बाद उन्हें गाड़ी से ही हेलीपैड पहुंचाया गया जिसके बाद हेली से रेस्क्यू कर फटा भेजा गया।इस त्वरित कार्रवाई एवं व्यवस्थाओं पर उन्होंने इन प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।

 

 

*केस 02*

शुक्रवार को सरस्वती नदी घाट से केदारनाथ मंदिर की ओर जा रहे हरियाणा निवासी वरिष्ठ नागरिक लखन सिंह को साँस लेने में अचानक तकलीफ होने लगी। इसकी सूचना मिलते ही थार वाहन से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया एवं उपचार दिया गया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए त्वरित कार्रवाई एवं उपचार के लिए धन्यवाद दिया।

वन विभाग द्वारा 11900 फीट की ऊंचाई पर धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

 

 

*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा 11वें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम में रोपित किए गए ब्रह्मकमल के पौधे*

 

 

*विश्व पर्यावरण दिवस* के अवसर पर श्री केदारनाथ धाम में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। केदारनाथ धाम में मेरी लाईफ फॉर इन्वायरमैंट हेतु वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, सेल्फी फार इन्वायरमैंट हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग अभिमन्यु ने अवगत कराया है कि विश्व पर्यावरण दिवस की 52वीं वर्षगांठ पर श्री केदारनाथ धाम परिसर में 52 ब्रह्म कमल की पौध का रोपण किया गया। श्री केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी एवं प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के द्वारा ब्रह्म कमल पौध रोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। हिन्दु धर्म में ब्रह्म कमल फूल को ब्रहम देव का रूप माना जाता है जिसे लोगों के द्वारा भगवान शिव को भी अर्पित किया जाता है। ब्रह्म कमल उच्च हिमालयी क्षेत्र का औषधीय पुष्प है वर्तमान में ग्लोवल वार्मिंग के कारण ब्रह्म कमल पर भी इसका दुषप्रभाव पड़ रहा है। इसके संरक्षण हेतु वन विभाग के द्वारा कई प्रयास किये जा रहे हैं। विभाग द्वारा केदारनाथ में पौधालय की स्थापना पूर्व के वर्षों में की गयी है जहां पर ब्रह्म कमल की पौध तैयार कर प्रति वर्ष श्री केदारनाथ धाम के आस पास खाली स्थानो पर रोपण किया जा रहा है जिससे ब्रह्म कमल काफी मात्रा में उगने लगा है।

उन्होंने बताया कि भविष्य में बड़े स्तर पर ब्रह्म कमल को केदारनाथ धाम के आसपास रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत श्री केदारनाथ धाम में ब्रह्म कमल, कुटकी, बज्रदन्ती, पाषाण भेद, जड़ी-बूटी पौधों का रोपण एवं सोनप्रयाग से रामबाड़ा की बीच यात्रा मार्ग के किनारे खाली स्थानों पर देवदार, बांज, बुरांश, मोरू, पांगर, अंगू, पुतली, खर्सू, रेक्चा, कांचुला, पापड़ी थुनेर भोजपत्र प्रजाति की कुल 2000 पौध का रोपण किया गया। साथ ही वन विभाग के द्वारा केदारनाथ, भीमबली, जंगलचट्टी, गौरीकुण्ड एवं सोनप्रयाग में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर श्री केदारनाथ धाम में 500 से अधिक प्रकृति प्रेमियों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ भी ली गई। जिसके उपरान्त धाम की पवित्रता व पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु हस्ताक्षर अभियान में लोगों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार धाम में चलता रहेगा।

*विश्व पर्यावरण दिवस* के अवसर पर श्री केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जीए तीर्थ पुरोहित समाज, मन्दिर समिति, नगर पंचायत केदारनाथ सुलभ इंटर नैशनल, पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबन्धन राजस्व प्रशासन, समस्त सेक्टर प्रभारी केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी जुगल किशोर चौहान, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार गौड़ एवं अन्य स्टाफ द्वारा आयोजन में प्रतिभाग किया गया।

उत्तराखंड में भाजपा ने जीत की लगाई हैट्रिक 

 

 

प्रधानमंत्री के उत्तराखंड के लगाव पर प्रदेश की जनता ने लगाई मुहर: आशा नौटियाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जीत की हैट्रिक पर भाजपा महिला मोर्चा ने जताया आभार

 

देहरादून 4 जून : प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई है भाजपा प्रत्याशियों ने भारी मतों के साथ प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है। भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने नवनिर्वाचित सांसदों को चुनाव जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार जाता है। भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशा नैटियाल का कहना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के साथ लगाव है ऐसे में प्रदेश की जनता ने उनके विश्वास पर मुहर लगाई है ।

 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौगात के तौर पर पांच कमल के फूल दिए हैं उनका कहना है कि लगातार केंद्र सरकार ने उत्तराखंड की विकास को लेकर मेगा परियोजनाएं चल रही है जिससे प्रदेशवासियों को उसका लाभ मिल रहा है। चाहे ऑल वेदर रोड रहा हो या फिर ऋषिकेश कर्णप्रयाग का रेल लाइन हो,

 

बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम का विकास हो सभी क्षेत्रों में केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर विश्वास जताया है और प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों को जिताकर साैगात के तौर पर दी है।

 

वही उनका भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशा नैटियाल कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर ऐतिहासिक कदम उठा रही है । महिलाओं के सशक्तिकरण का मुद्दा रहा हो। प्रदेश सरकार लगातार काम करती रही है।

 

 

इंडी गठबंधन नही ला पाया भाजपा के बराबर सीट, जीत को कमतर मानना हास्यास्पद:भट्ट

 

देहरादून 5 जून। भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उसकी जीत को कमतर मान रहे इंडी गठबंधन की कुल सीटें भी उससे कम हैं ।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी विद डिफरेंस का दावा करते हुए कहा कि भाजपा जीत के बाद भी विश्लेषण करती है और विपक्ष हार के बाद भी सबक नही लेती है। साथ ही एनडीए की जीत में राज्य की 5 सीटों के योगदान पर पीएम मोदी की तारीफ को कार्यकर्ताओं के लिए हौसला बढ़ाने वाला बताया।

प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए ने लगातार तीसरी बार जीत का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। राज्य में हम पीएम मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सभी पांचो सीटों को रिकॉर्ड अंतर से जीते हैं। भाजपा निरंतर सक्रिय होकर, बिना रुके बिना थके काम करने वाली कैडर आधारित पार्टी है । लिहाजा जीत के बावजूद भी इन चुनावों के परिणामों का शीघ्र ही विश्लेषण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जो लोग मिलकर भी भाजपा की सीटों के बराबर नहीं आए हों, उन्हे अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। विशेषकर स्थानीय कांग्रेसियों को जो पड़ोसी राज्यों के परिणामों पर खुश हो रहे हैं और घर में बुरी तरह पराजित होने का मलाल नहीं है । उन्होंने कटाक्ष किया कि हम जीत के बाद भी विश्लेषण करते हैं और विपक्ष हार से भी सबक लेने को तैयार नहीं है।

भट्ट ने 400 पार के लक्ष्य को लेकर किए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विगत लोकसभा में एनडीए 350 सीटों पर था लिहाजा लक्ष्य हमेशा बड़ा ही दिया जाता है। जिसके सापेक्ष इस बार भी एनडीए को जनता ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत दिया है, जिसमें उत्तराखंड की पांचो सीटों का महत्वपूर्ण योगदान है हम सबके लिए बहुत गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने कल के अपने संबोधन में देवभूमि के मतदाताओं का आभार एवं कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की है।

निकाय चुनावों को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन पूरी तरह निकाय चुनाव के लिए तैयार है। शीघ्र ही पार्टी के निकाय प्रकोष्ठ के सहयोग से तीन-तीन नामों की कमेटी सभी निकाय क्षेत्रों में भेजी जाएगी। जो स्थानीय नेतृत्व एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा कर संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार करेगा । जिसपर आम लोगों के बीच हुए सर्वे एवं तमाम तकनीकी पहलुओं के आधार पर पार्टी का प्रदेश पार्लियामेंट्री बोर्ड, प्रत्याशियों का चयन करेगा l

भाजपा, उत्तराखंड

मुख्यमंत्री ने किया हरिद्वार स्थित यात्रा कार्यालय का निरीक्षण। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 

*श्रद्धालुओं से संवाद कर व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक*

 

*चार धाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है प्रदेश सरकार – मुख्यमंत्री*

 

*चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन में मिली तिथि के अनुसार ही दर्शन के लिए आयें श्रद्धालु*

 

*यात्रा को सुगम और सरल बनाने में सभी मिलकर बनें सहयोगी-मुख्यमंत्री*

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में संचालित हो रहे चार धाम यात्रा पंजीकरण केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पंजीकरण हेतु पहुॅचे श्रद्धालुओं से भी बातचीत कर व्यवस्थाओं के प्रति उनके विचार जाने। मुख्यमंत्री को अचानक से अपने बीच पाकर श्रद्धालुओं ने प्रसन्नता व्यक्त की और मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली।

 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं के हित में यदि पंजीकरण काउण्टर बढ़ाये जाने की आवश्यकता हो तो जरूरत के हिसाब से काउण्टर बढ़ाये जाये, श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय के साथ कूलर आदि की व्यवस्था की जाए, सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मी तैनात किये जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जाये। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि किसी भी श्रद्धालु के साथ फ्रॉड न हो, यदि किसी भी श्रद्धालु के साथ फ्रॉड होता है तो फ्रॉड करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाये।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा हरिद्वार से प्रारंभ होती है। विगत दिनों चार धाम यात्रा के दौरान अधिक संख्या के कारण ऑफ लाइन पंजीकरण प्रक्रिया को कुछ समय के लिए बन्द किया गया था, जिसे अब खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा वाले जनपदों में श्रद्धालुओं की बढती संख्या को देखते हुए सुरक्षा के लिये प्रभावी कदम उठाये जा रहे है। चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य एवं व्यवस्थाएं सामान्य रहने पर ऑफलाइन पंजीकरण संख्या को बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है की सभी श्रद्धालु धामों के दर्शन कर सकें और श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी बनी रहे। उन्होंने कहा कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित एवं सुगमता से पूरी हो, तथा कोई परेशानी श्रद्धालुओं को न हो, यही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मानसून के दृष्टिगत जो भी व्यवस्थाएं की जानी होंगी, वह भी सुनिश्चित की जायेगी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपेक्षा की है कि उन्हें चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन के अनुसार जो तिथि मिली है, उसके अनुसार ही दर्शन के लिए आयें। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से स्वास्थ्य परीक्षण और मौसम का पूर्वानुमान देखने के बाद ही चारधाम यात्रा पर आने के लिए भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है कि चारधाम यात्रा सुरक्षित हो और सभी श्रद्धालु भी स्वस्थ और सुरक्षित हों।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा प्रदेश की लाईफ लाईन है। यह यात्रा राज्य की आर्थिकी से भी जुड़ी है। जिस तेजी से चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है, हम सबका दायित्व है कि यात्रा को सुगम और सरल बनाने में सभी मिलकर सहयोगी बनें। व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने में राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

 

इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द ने मुख्यमंत्री से चारधाम यात्रा से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष किरन चौधरी, एसएसपी प्रमेन्द डोबाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश यादव, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पर्यटन से जुड़े कारोबारी आदि उपस्थित थे।

पुलिस ने असामाजिक तत्वों के इरादों पर फेरा पानी

 

 

*श्री केदारनाथ धाम यात्रा में असामाजिक तत्वों के नापाक इरादों पर है जिला प्रशासन और पुलिस की नजर*

 

*पुलिस ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किए नेपाली मूल के तस्कर*

 

श्री केदारनाथ धाम यात्रा के सफल एवं सुगम संचालन के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस पवित्र यात्रा में व्यवधान पैदा करने और असामाजिक गतिविधियां फैलाने के नापाक इरादे भी रखते हैं। ऐसे लोगों को मंूहतोड़ जवाब देने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन 24 घंटे प्रतिदिन तत्पर है। बता दें कि कई असामाजिक तत्व कुछ धन के लालच में यात्रा मार्ग पर शराब तस्करी कर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में रहते हैं, लेकिन जिला प्रशासन एवं पुलिस की मुस्तैदी से ऐसे लोगों पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है।

श्री केदारनाथ धाम की पवित्र यात्रा में असामाजिकता फैलाने वाले कुछ ऐसे ही लोगों के नापाक इरादों पर पुलिस प्रशासन ने बीते रोज पानी फेरकर बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान तीन अलग-अलग प्रकरणों में 03 नेपालियों को अवैध शराब के साथ गौरीकुंड से गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

पैदल यात्रा मार्ग से सबसे महत्त्वपूर्ण पड़ावों में शामिल गौरीकुंड में इन असामाजिक तत्वों के नापाक इरादों पर पानी फेरते हुए पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि यात्रा मार्ग या किसी भी अन्य क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शराब या किसी अन्य नशे की तस्करी न करें। ऐसा करने वालों पर सख्ततम कार्रवाही की जाएगी।

इधर, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया कि यात्रा के आरंभ से अब तक अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत 22 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं 27 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है। बताया कि अब तक कुल 512 अवैध शराब की बोतलों सहित 72 केन बियर व 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की जा चुकी हैं जिनका अनुमानित मूल्य करीब 3 लाख रुपए से अधिक है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में भी अवैध शराब पर कार्यवाही जारी रहेगी।

400 पार करेगा एनडीए,मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगे: डा.नरेश

 

*विपक्ष के वादो को नकार मोदी की गारंटी पर जनता का भरोसा : डा.नरेश बंसल

 

भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा.नरेश बंसल ने कहा की निश्चित रुप से एनडीए गठबंधन 400 से अधिक सीटे लेकर आदरणीय प्रधानसेवक श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व मे तीसरी बार सरकार बनाएगा व अकेले भाजपा को 370 से अधिक सीट प्राप्त होगी।

डा.नरेश बंसल ने कहा कि तमाम एक्जिट पोल ने भी इसी बात पर मोहर लगाई है।डा. बंसल ने कहा कि भारत की देवतुल्य जनता ने मोदी सरकार के काम पर,विकसित भारत संकल्प पर व आत्मनिर्भर भारत पर वोट किया व यह सभी जानते है कि देश का सर्वागीण विकास आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे दस साल मे हुआ है व आगे भी वही भारत को विकास पथ पर लेकर जा सकते है।डा. नरेश बंसल ने कहा कि देश की जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है वह यह जानती है की मोदी की गारंटी ,गारंटी पूरी होने की गारंटी है।

डा. बंसल ने कहा कि इंडी गठबंधन के तमाम नेता या तो जेल मे या बेल पर है व पिछले वर्षो मे गंभीर भ्रष्टाचार मे लिप्त होने के साथ ही उन्होने देश की जनता को ठगने का काम किया है।जनता यह जानती है व पहले ही मन बना चुकी थी की वोट उसको जिसने विकास किया है व विकास कर सकता है व भारत को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई।वोट उसी को जो सनातन संकृति का संवाहक हो व देश के विकास को समर्पित हो ।

डा.बंसल ने कहा कि जनता ने विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता पर ही अपना विश्वास जताया है व विपक्ष को पूरी तरह नकार दिया है एवं उनका कोई झुठा प्रचार एवं झुठा वादा काम नही आया व चार जून के बाद यह पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा व मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप मे शपथ लेगे।

 

 

अप्रत्याशित नतीजों के डर से विचलित कांग्रेस ढूंढ रही हार के बहाने : भट्ट 

देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित होने हैं, लेकिन जिस तरह अप्रत्याशित नतीजों के डर से कांग्रेस विचलित है।

 

भट्ट ने कहा कि कांग्रेस को अगर एक्जिट पोल पर भरोसा नही है तो उसे नतीजों के आने का इंतजार करना चाहिए। लेकिन वह भाजपा सरकार के खिलाफ गलत बयानी कर संभावित हार के डर से घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि जनता ने अपना मत दे दिया है और दो दिन बाद स्थिति सबके सामने हैं। अगर, कांग्रेस इन एक्जिट पोल को फर्जी मानती है तो उसके सामने हकीकत का सामना करने का विकल्प है और उसे इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता अब इवीएम को लेकर भी सवाल उठाने लगे हैं। वह अक्सर चुनाव के वक्त तब इस पर सवाल उठाती है जब उन्हे जनता नकार देती है। हालांकि किसी राज्य मे उसे सफलता मिली तो वह जनता को सर्वोपरि मानती है।

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सब्र रखने की जरूरत है। उसे जनादेश पर भी सवाल उठाने का हक नही है। भाजपा विकास कार्यों के बूते देश और विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे 400 पार के लक्ष्य के साथ जनता के पास गयी और पूरे विश्वास के साथ चुनाव नतीजे का इंतजार कर रही है। वहीं कांग्रेस अप्रत्याशित नतीजों को लेकर बाद मे बहाने ढूंढ रही है।

कांग्रेस को उसकी असलियत का पता अवश्य लगेगा, क्योंकि देश वासी जान चुके हैं कि कांग्रेस ने 70 साल मे सेवा नही राज किया है। भाजपा देश के अंतिम छोर मे बैठे व्यक्ति तक पहुंचकर उसकी सुध ले रही है और इसी का नतीजा है कि भाजपा उसके लक्ष्य 400 पार आम जन के आशीर्वाद के साथ पहुँच रही है।