Monday, July 7, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडसीएम धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 20 नई वातानुकूलित टैम्पो ट्रैवलर...

सीएम धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 20 नई वातानुकूलित टैम्पो ट्रैवलर सेवाओं का किया फ्लैग ऑफ, जानिए इनका रूट

देहरादून, 7 जुलाई 2025 — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से आयोजित एक विशेष समारोह में उत्तराखण्ड परिवहन निगम (UTC) द्वारा संचालित की जा रही 20 नई वातानुकूलित मिनी टैम्पो ट्रैवलर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से 10 वाहन देहरादून-मसूरी मार्ग और 10 वाहन हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर सेवाएं देंगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कैम्प कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक टैम्पो ट्रैवलर में सफर भी किया। उन्होंने कहा कि इन मिनी एसी बसों के संचालन से न केवल लोगों को सुरक्षित, सुगम और किफायती यात्रा सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और मसूरी व नैनीताल जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों की ओर जाने वाले मार्गों पर जाम की समस्या में भी कमी आएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि यह पहल सफल रहती है तो इस तरह की सेवाओं की संख्या भविष्य में और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने इसे राज्य के परिवहन ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक क्षेत्र को बेहतर सड़क नेटवर्क और विश्वसनीय परिवहन सुविधाओं से जोड़ना है।

उन्होंने बताया कि आज परिवहन विभाग डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग और ट्रैकिंग सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाओं के माध्यम से यात्रियों को अधिक सुलभ सेवाएं प्रदान कर रहा है। उत्तराखंड परिवहन निगम लगातार तीन वर्षों से मुनाफे में है, और इसे और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने यह भी घोषणा की कि परिवहन निगम के बेड़े में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया जाएगा, जिसकी खरीद प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने बताया कि निगम के कर्मचारियों की डीए वृद्धि, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों का क्रियान्वयन और नई भर्तियों के माध्यम से मानव संसाधन बढ़ाने जैसे कदम भी उठाए गए हैं।

इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रमुख सचिव एवं उत्तराखण्ड परिवहन निगम के अध्यक्ष एल. फैनई, निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी सहित परिवहन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments