Sunday, July 6, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडदलाई लामा के 90वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने दी शुभकामनाएं, बुद्धा...

दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने दी शुभकामनाएं, बुद्धा टेंपल मार्ग चौड़ीकरण और तिब्बती श्मशान घाट निर्माण की घोषणा

देहरादून, 6 जुलाई 2025 – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को क्लेमेनटाउन, देहरादून में परम पूज्य दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों और तिब्बती समाज को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दो महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए कहा कि बुद्धा टेंपल मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा और तिब्बती श्मशान घाट में टिन शेड का निर्माण कराया जाएगा, जिससे स्थानीय तिब्बती समुदाय को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दलाई लामा जी ने समस्त विश्व को शांति, अहिंसा और करुणा का संदेश दिया है। आज जब दुनिया विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रही है, उनकी शिक्षाएं और भी अधिक प्रासंगिक हो गई हैं। उन्होंने दलाई लामा जी के प्रसिद्ध कथन “मेरा धर्म करुणा है” को उद्धृत करते हुए उन्हें एक सच्चा आध्यात्मिक गुरु बताया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड ने हमेशा तिब्बती समाज को स्नेह, सम्मान और सुरक्षा प्रदान की है। राज्य सरकार तिब्बती समुदाय के सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक विकास में निरंतर सहयोग करती रहेगी।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि परम पूज्य दलाई लामा जी को उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्राप्त हो, ताकि वे आने वाली पीढ़ियों को भी अपने विचारों और शिक्षाओं से मार्गदर्शन देते रहें।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, विधायक विनोद चमोली, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स, पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार, सांगयम सोनम पालडन, डॉ. त्सावांग फुंटसोक, तेनजिंग चोएफेल, महेश पांडे, सरदार इंद्रपाल कोहली, राजेश मित्तल सहित तिब्बती समुदाय के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments