नैनीताल। प्रसिद्ध कैंचीधाम मेले में इस वर्ष भारी भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियों को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी, बैरिकेडिंग और मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए अस्थायी पार्किंग जोन और शटल सेवा की व्यवस्था पर भी जोर दिया गया।
कैंचीधाम मेला हर साल हज़ारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है, ऐसे में सरकार द्वारा की जा रही यह तैयारी जनसुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।